मौसम / महाराष्ट्र और मप्र के बीच बनी ट्रफलाइन से अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना; भोपाल में आसमान साफ रहेगा

दक्षिण महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के बीच बनी ट्रफ लाइन (द्रोणिका) के प्रभाव के कारण राज्य के जबलपुर महाकौशल से विंध्य में रीवा-सतना के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। ट्रफलाइन के प्रभाव के चलते शनिवार को कई हिस्सों में बारिश हुई। वहीं भोपाल में शनिवार को आसमान साफ रहा। धूप के कारण दोपहर में गर्मी महसूस की गई। यहां अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। भोपाल में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री तथा न्यूनतम 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।



मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण हरियाणा से लेकर उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश तक बनी ट्रफ लाइन के प्रभाव से शनिवार को सागर, सतना, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं शनिवार को एक नई द्रोणिका दक्षिणी महाराष्ट्र से लेकर उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश के बीच बनने से अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज चमक की स्थिति के अलावा बौछारें पड़ने की संभावना है। विभाग ने चेतावनी दी है कि सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर एवं शहडोल जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है। 


दो दिन तक बना रहेगा सिस्टम


पीके साहा ने बताया कि सेंट्रल यूपी में ऊपरी हवाओं में एक चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम का प्रभाव भी प्रदेश के मौसम पर पड़ा है। इन दोनों स्थिति के कारण प्रदेश के पूर्वोत्तर हिस्से में बारिश की आशंका है। इस प्रकार के सिस्टम का असर राज्य में एक दो दिन तक बना रहेगा। इस कारण मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही बना रह सकता है। द्रोणिका के प्रभाव के कारण बने बादल से अधिकांश स्थानों पर दोनों ही तापमान में हल्की गिरावट आई है।


सबसे कम तापमान गुना में 12 डिग्री दर्ज किया गया 


राज्य में शनिवार को अधिकतम तापमान अधिकांश स्थानों पर 29 से 30 डिग्री के बीच तथा न्यूनतम 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान सतना, रीवा, सागर, कटनी, सीधी इन स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सागर, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस गुना में अंकित हुआ है।