राजगढ़ / किराने की दुकान पर सामान खरीदने आया युवक, दुकानदार का पर्स उठाकर भागा, लोगों ने जमकर पिटाई की

खिलचीपुर में चोरी के एक आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा और फिर पुलिस ने हवाले कर दिया। घायल होने पर चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी सामान खरीदने के बहाने से दुकान में दाखिल हुआ था और दुकान मालिक का पर्स लेकर भाग निकला था। पर्स में 5 हजार रूपए और जरूरी कागजात रखे हुए थे। 



पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम की है। खिलचीपुर के बस स्टैंड के समीप जवाहर लाल साहू की किराने की दुकान में एक युवक पहुंचा और उसने दुकान मालिक से कुछ सामान मांगा। जैसे ही दुकान मालिक सामान निकालने गुल्लक से थोड़ी दूर गया, तभी युवक ने गल्ले से उसका पर्स निकाल लिया। पर्स में 5 हजार रुपए समेत कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। दुकान मालिक ने बाहर निकल चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। बाजार में मौजूद लोग आरोपी युवक के पीछे दौड़ पड़े और उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। 


पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने चोरी करने आए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की मारपीट से घायल चोर को पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया। थाना प्रभारी खिलचीपुर वीरेंद्र धाकड़ का कहना है कि पुलिस ने चोरी के आरोपी राकेश दांगी पर केस दर्ज कर लिया। उसके खिलाफ पहले भी राजगढ़ जिले के माचलपुर थाने में मामला दर्ज है।