जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के कोठरा गांव में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणाें ने रोककर पिटाई कर दी। मामले में पीड़ितों की तरफ से शिकायत नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग है और लड़के की उम्र करीब 23 साल है।
ये भी पढ़े
किराने की दुकान पर सामान खरीदने आया युवक, दुकानदार का पर्स उठाकर भागा, लोगों ने जमकर की पिटाई
पुलिस के अनुसार, कोठरा गांव में बाइक सवार यह प्रेमी जोड़ा कहीं जा रहा था। ग्रामीणों ने दोनों को रोका और मारपीट कर दी। लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी दोनों को छुड़ाने की कोशिश नहीं की। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल फोन से घटना को कैद कर लिया, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। घटना 2 दिन पहले की बताई गई है। घटना की वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है।